I am moved to Wordpress, because I can post Wordpress post from my assistant Android mobile
do check it out and like,comment on your favorite posts.
URL is
http://vivekjain1200.wordpress.com
thanks
एक दिन एम्प्लाइज जब ऑफिस पहुंचे तो उन्हें गेट पर एक
बड़ा सा नोटिस लगा दिखा:
” इस कंपनी में जो व्यक्ति आपको आगे बढ़ने से रोक
रहा था कल उसकी मृत्यु हो गयी है.
हम आपको उसे आखिरी बार देखने का मौका दे रहे हैं ,
कृपया बारी-बारी से मीटिंग हॉल में जाएं और उसे देखने
का कष्ट करें .”
जो भी नोटिस पढता उसे पहले तो दुःख होता लेकिन फिर
जिज्ञासा हो जाती की आखिर वो कौन था जिसने
उसकी ग्रोथ रोक रखी थी … और वो हॉल की तरफ चल
देता …देखते देखते हॉल के बाहर काफी भीड़
इकठ्ठा हो गयी , गार्ड्स ने सभी को रोक रखा था और
उन्हें एक -एक कर के अन्दर जाने दे रहा था.
सबने देखा की अन्दर जाने वाला व्यक्ति काफी गंभीर
हो कर बाहर निकलता , मानो उसके किसी करीबी की मृत्यु
हुई हो !… इस बार अन्दर जाने की बारी एक पुराने
एम्प्लोयी की थी …उसे सब जानते
थे ,सबको पता था कि उसे हर एक चीज से शिकायत
रहती है …. कंपनी से , सहकर्मियों से , वेतन से हर एक
चीज से !
पर आज वो थोडा खुश लग रहा था …उसे
लगा कि चलो जिसकी वजह से उसकी लाइफ में
इतनी प्रोब्लम्स थीं वो गुजर गया
…अपनी बारी आते ही वो तेजी से ताबूत के पास पहुंचा और
बड़ी जिज्ञासा से उचक कर अन्दर झाँकने लगा …पर ये
क्या अन्दर तो एक बड़ा सा आइना रखा हुआ था.
यह देख वह क्रोधित हो उठा और जोर से चिल्लाने के हुआ
कि तभी उसे आईने के बगल में एक सन्देश लिखा दिखा -
“इस दुनिया में केवल एक ही व्यक्ति है जो आपकी ग्रोथ
रोक सकता है और वो आप खुद हैं . इस पूरे संसार में आप
वो अकेले व्यक्ति हैं जो आपकी ज़िन्दगी में
क्रांति ला सकता है .
आपकी ज़िन्दगी तब नहीं बदलती जब आपका बॉस
बदलता है , जब आपके दोस्त बदलते हैं , जब आपके
पार्टनर बदलते हैं , या जब आपकी कंपनी बदलती है ….
ज़िन्दगी तब बदलती है जब आप बदलते हैं , जब आप
अपनी लिमिटिंग बिलीफ्स तोड़ते हैं , जब आप इस बात
को रीयलाईज करते हैं कि अपनी ज़िंदगी के लिए सिर्फ
और सिर्फ आप जिम्मेदार हैं .
सबसे अच्छा रिश्ता जो आप बना सकते हैं वो खुद से
बनाया रिश्ता है . खुद को देखिये , समझिये …
कठिनाइयों से घबराइए नहीं उन्हें पीछे छोडिये …
विजेता बनिए , खुद का विकास करिए और अपनी उस
वास्तविकता का निर्माण करिये जिसका करना चाहते हैं !
दुनिया एक आईने की तरह है :
वो इंसान को उसके शशक्त विचारों का प्रतिबिम्ब प्रदान
करती है . ताबूत में पड़ा आइना दरअसल आपको ये
बताता है की जहाँ आप अपने विचारों की शक्ति से
अपनी दुनिया बदल सकते हैं वहां आप जीवित होकर
भी एक मृत के समान जी रहे हैं।
इसी वक़्त दफना दीजिये उस पुराने ’मैं’ को और एक नए
’मैं’ का सृजन कीजिये !!!”
ठलुओ आपको ये स्टोरी कैसी लगी जरुर बताएं; और
ज्यादा से ज्यादा शेयर करके और लोगो तक पहुचाये।